हर मंदिर में श्याम होना चाहिए

गली-गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

दुनिया में हारे का सहारा केवल बाबा श्याम है,
हारे हुए को जीत दिलाना बाबा की पहचान है,
दुनिया को ये ज्ञान होना चाहिए…
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

अगर श्याम से मिले ना होते रह जाते हैं मझधार में,
भूले भटके भी नहीं आती खुशी मेरे परिवार में,
दिल इसपे कुर्बान होना चाहिए…
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

जैसा मेरा काम हुआ भाई इस दुनिया का काम हो,
हो चाहे मंदिर किसी देव का उस श्याम हो,
इतना तो सम्मान होना चाहिए…
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

‘बनवारी’ गर मिलो किसी से उसको जय श्री श्याम कहो,

हाथ जोड़ कर बार-बार तुम जय हो खाटू धाम कहो,
इतना तो गुणगान होना चाहिए…
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

गली-गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

Yugalastakam - श्री युगलाष्टकम् ~

मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला

Govind Dev ji Bhajan : नंद बाबा रा लाडला होली का रसिया सांवरा थारो गोपी रूप बणास्याँ आवरै आवरै